गुुर्मा-सोनभद्र-शासन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अत्याचारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत जय ज्योति इंटर कॉलेज गुर्मा की छात्राओं
को गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने छात्राओं को अपने साथ हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचारों के प्रति जागरूक किया। और आत्मरक्षा के उपाय बताते हुए निडर होकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 118,112,1090 तथा 1098 पर शिकायत
करने को कहा और बताया कि शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और सम्यक समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय की छात्राओं सहित शिक्षक एवं प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र तथा पुलिस कॉन्स्टेबल उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal