सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के कमारडीह गांव के ही रामसखी पुत्र स्व0 छविनाथ 55 वर्ष की गांव के ही चार युवकों के द्वारा गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया जबकि जिला अस्पताल में घायल की स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि घायल रामसखी रात में धान के खेत में पानी लगाने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के चार युवकों के द्वारा उसका गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला है और पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं जो आरोपियों की तलाश कर रही हैं जबकि परिजन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं।मामला एक सप्ताह पूर्व हुए विवाद से शुरू होता है जब घायल रामसखी का पुत्र अजय कुमार के तालाब से गांव के इन आरोपी चार युवकों के द्वारा रात में मछली मार कर खाने के मामले से यह पूरा विवाद शुरू होता है जिसको लेकर अजय कुमार के साथ इन चारों युवकों ने जमकर मारपीट किया था तभी से अजय कुमार घर से गायब था। जबकि बीती रात घायल रामसखी खेत में पानी लगाने के लिए गया इस दौरान अकेले पाकर इन चारों आरोपियों के द्वारा उस पर हमला किया गया और धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोनभद्र के रावर्टसगंज कोतवाली इलाके के कमारडीह गांव के अजय कुमार के द्वारा यह तहरीर दिया गया कि गांव के ही चार युवकों के द्वारा मिलकर धारदार हथियार से उसके पिता की हत्या करने का प्रयास किया गया जिसको देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया यहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव के ही 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दो टीमें बनाई गई हैं जो शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेंगे।