आवागमन के प्रति आम लोगों को हो रही परेशानी।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी जिला कारागार मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग़ाउण्ड रेलवे पुलिया के अन्दर निकल रहे पानी की रिसाव आज भी बरकरार है। जबकि रेलवे विभाग के व्दारा पानी को बंद करने के लिए तमाम प़यायास किया जा चुका है । इसके बाद भी पानी का रिसाव बना हुआ है। जिससे छोटे बड़े वाहन पैदल
साईकिल रिक्शा ठेला के साथ स्कुल के छोटे छोटे बच्चों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।जब कि इसी रास्ते से जयज्योति इण्टर कालेज बिन्ध हाई स्कूल शिशु मान्टेसरी कई स्कुलो के साथ सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को इसी रास्ते से गुजरने के लिए विवश है। जल जमाव को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की है जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal