शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- देश की राजनीतिक व्यवस्था में कायस्थों की भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव ने रॉबर्ट्सगंज के जय प्रभा मंडपम में कायस्थ बंधुओ के साथ बैठक की। मुकुल श्रीवास्तव ने बैठक में यह कहा कि यूपी में कायस्थों की संख्या 7 से 8 प्रतिशत होने के बावजूद भीराजनीतिक पार्टियां कायस्थों की उपेक्षा करती है। भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश की कार्य समिति में कायस्थों को कोई स्थान नही दिया। बिहार में चुनाव में भी कायस्थों की उपेक्षा की गई। लेकिन अब कायस्थ यूपी और अन्य राज्यो में होने वाले विधान सभा और पंचायत चुनाव में एक जुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा। साथ ही यह भी संदेश दिया कि 7 प्रतिशत कायस्थ जिस ओर मुड़ेगा उसकी जीत निश्चित होगी। मुकुल श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि जो पार्टी कायस्थों का सम्मान रखेगी कायस्थ उसी को समर्थन देगा। इस बार कायस्थ आने वाले चुनाव में निर्णायक की भूमिका अदा करेगी साथ ही कायस्थ को एकजुट होने की अपील भी किया। बैठक में उपस्थित लोग जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव,महामंत्री अजय श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव,ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव सुनील श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ),शिव नारायण श्रीवास्तव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट उमेश कांत श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट सहित अन्य मौजूद रहे।