बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।विकास खण्ड बभनी के परसाटोला बाजार मे अवैध विद्युत कनेक्शन के मामले मे विद्युत विभाग ने ग्यारह लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है।कार्यवाही से विभाग मे हडकंप मचा हुआ है। बभनी विकास खण्ड के परसाटोला मे शुक्रवार को विद्युत विभाग की छापेमारी मे ग्यारह लोगो पर विभाग ने कार्यवाही किया।इस कार्यवाही से लोगो मे हडकंप मचा हुआ है।अवर अभियंता बिहारी लाल ने बताया कि परसाटोला मे अवैध कनेक्शन की शिकायत थी जिस पर विभाग ने जाच किया।जाच के दौरान राजेश पुत्र राजकुमार, शिवपूजन पुत्र सन्तलाल ,राजकुमार पुत्र मन्नू,सियाराम पुत्र अर्जन,कृष्णानंद पुत्र अर्जुन,चन्दिका पुत्र बचाऊ,शिवप्रसाद पुत्र गिरधारी ,सुरेंद्र पुत्र शिवप्रसाद, प्रदुमन पुतँर हंसलाल,अशोक पुत्र हुकुम चन्द,रामनरेश पुत्र रघुवीर के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।अवर अभियंता ने उपभोक्ता से अपील किया है जिन लोगो का कनेक्शन नही हुआ है तत्काल कनेशकन कराए नही तो पकड़े जाने पर विद्युत चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal