सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)- 8 अक्टूबर गुरुवार को उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की 84 वी पुण्यतिथि पर मुसही स्थित फोरएस पाठशाला के पंडित मदन

मोहन मालवीय सभागार में सोन साहित्य संगम के तत्वाधान में एक आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा साहित्यिक यात्रा का एक फोल्डर विमोचित किया गया और वयोवरिष्ठ साहित्यकार एम ए शफ़क़ तथा पंडित चंद्र कांत द्विवेदी को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन एवं सारस्वत सम्मान किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के ख्याति लब्ध गीतकार आदरणीय मनमोहन मिश्रा जहां मौजूद रहे वही सोनांचल के

लोकप्रिय गीतकार पंडित ईश्वर विरागी, गजलकार शिवनारायण शिव, संस्था के उपनिदेशक सुशील राही, कवि दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगड़ी,कवि अमरनाथ अजेय, कवि सरोज सिंह, कवि दिलीप सिंह, दीपक,वाराणसी से कवि राम नरेश पाल, हास्य व्यंग के युवा रचनाकार सुनील चौचक,साहित्यकार दीपक केशरवानी,कवि पत्रकार विजय विनीत, कवि पत्रकार राजेश गोस्वामी और युवा रचनाकार उत्कर्ष द्विवेदी व

संजीव सिंह समेत दर्जनों कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। संचालन पत्रकार व शिक्षक भोलानाथ मिश्र ने तथा आभार ज्ञापन सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने किया। अध्यक्षता संस्था के निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने किया। इस मौके पर रॉबर्ट्सगंज समेत चोपन, डाला, ओबरा, शाहगंज के कविता प्रेमी जहां मौजूद रहे वही संपूर्ण व्यवस्था राजेश द्विवेदी राज ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal