
झांसी। जहां एक ओर कोविड के कारण डाॅक्टर ज्यादा देर तक चलने वाले कैंसर सरीखे ऑपरेशन से किनारा काटते हैं, वहीं दूसरी ओर महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल काॅलेज में गुरूवार को नाक, कान, गला व कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ प्रो जितेन्द्र यादव ने सात घण्टे चले मुख कैंसर का सफल ऑपरेशन करके अपनी कत्र्तव्यपरायणता की मिशाल पेश की।
जिला फतेहपुर निवासी 28 वर्षीय विशम्भर लम्बे समय से मुंह के कैंसर से पीड़ित था। तम्बाकू खाने से उसके गाल की खाल गलने से टयूमर बाहर आ गया था और गले की गांठे भी बड़ गयी थीं। कोरोना के चलते आॅपरेशन का नम्बर नहीं लग पा रहा था। मरीज लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद आदि जगह भटकता रहा। ऐसे में मरीज को कहीं से डाॅ यादव के बारे में जानकारी मिली। डाॅ यादव ने कैंसर मरीज के हित में कोरोना काल में तत्काल ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और सड़े हुए गाल को निकालकर माथे व जांघ की खाल से गाल बनाया व गले की सारी गांठे निकाली। अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। डाॅ यादव ने पहले भी आगरा मेडीकल काॅलेज में इस प्रकार के ऑपरेशन को अपने नेतृत्व में सफल बनाया है। डाॅक्टरों की टीम में रेजीडेन्टस डाॅ चांदनी, डाॅ बोमकार, डाॅ रामनरेश, डाॅ अंजली तथा निश्चेतना विभाग से डाॅ छवि सहगल व रेजीडेन्टस डाॅ दीपक कावरे, डाॅ अनिल, डाॅ आरती शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal