शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- उ०प्र०सयुंक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले शाहगंज हनुमान मंदिर के प्रांगण में ब्लॉक घोरावल के दर्जनों से ऊपर समिति सचिव,एकाउंटेंट व चौकीदारों ने बुधवार से चल रहे पांच दिवसीय कार्य बहिष्कार के दूसरे दिनगुरुवार को विरोध दर्ज कराया। जिसमें कृषि ऋण सहकारी समितियाँ(पैक्स) मे कार्य करने वाले कर्मचारियों के शोषण व उत्पीड़न एवं वेतन आदि समस्या के निस्तारण संम्बंध मे तथा कर्मचारियों पर हुए एफआईआर को वापस लेने व क्ई वर्षों का बकाया समितियों को दिलाने व पाश मशीन पर कृषकों का विवरण दर्ज करने की मांग की । उ०प्र० की 7600 सहकारी कृषि ऋण समितियों में लगभग 25 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं जो सरकार के निर्देशानुसार किसानों को खाद, बीज,कीटनाशक दवाओं के साथ गेहूं/ धान की खरीद का काम कर रहे हैं बावजूद किसानों के उर्वरक वितरण में कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जा रही मनमानी व भेदभाव के चलते भारी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। इस मौके पर संतोष सिंह,देवनाथ सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेंद्र जायसवाल, धनश्याम सिंह, कमलेश शर्मा, पूजा सिंह, रघुनाथ प्रसाद, सर्वेश शुक्ला, विकास कुमार, कौशल नारायण,राजन,अभिमन्यु सहित अन्य मौजूद रहे।