बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र के कारीडांड चपकी का मामला
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के कारीडांड चपकी गांव में रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी जिससे दो महिलाओं का हाथ टूट गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने दोनों महिलाओं को सीएचसी बभनी में भर्ती कराया जहां दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार फूलपत पत्नी दीना गुप्ता व सोनी पुत्री दीनागुप्ता अपने खेत में तील की फसल काट रही थीं।इसी बीच दूसरे पक्ष के मीना गुप्ता, ओमप्रकाश, विकास,गीता पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही मौका मिला लोगों ने दोनों महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में दोनों महिलाओं के हाथ टूट गये। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने दोनों महिलाओं को देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में जब सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मारपीट की सूचना है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal