कोन(नवीन चन्द्र)- सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल कोन के लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया। उद्योग व्यापार मंडल कोन के अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बिजली की समस्या जो की क्षेत्र के व्यापारीयो से लेकर किसानों के लिए बड़ी समस्या बनी है जहाँ अनियमित कटौती व बार बार ट्रिपिंग के बीच 24 घण्टे में सिर्फ सात, आठ घण्टे ही क्षेत्रवाशियो को बिजली मिल पाती है जिससे व्यापारी व किसान काफी परेशान है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन के प्रसव कक्ष में डबल ताला लगा दिया गया है। जबकि ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर एनम नैना देवी द्वारा मरीजो से प्रसव के नाम पर पैसे लेने की शिकायत पर एनम का स्थानांतरण कर दिया गया था इसके बावजूद भी एनम अभी तक नही गयी जबकि उनका ट्रांसफर आर्डर महीनों पहले दो दो बार आ चुका है साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि पी एम जी एस वाई संस्था द्वारा कोन विंढमगंज मार्ग की सड़क को बनवाया जा रहा है जबकि सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय के लगभग दो वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नही किया गया। ठेकेदार द्वारा कोन बस स्टैंड मुख्य बाजार में लगभग 600 मीटर की सड़क को छोड़कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है वही पी एम् जी एस वाई संस्था के एकशियन से मिलकर उन्हें भी ज्ञापन देते हुए उक्त बातों की जानकारी दी साथ ही श्री जायसवाल ने जल्द से जल्द बस स्टैंड बाजार में ढक्कनदार नाली सहित कोन विंढमगंज मार्ग के निर्माणधीन सड़क को पूरा करने के लिए कहा। श्री जायसवाल ने कहा कि अगर ऐसा नही किया जाता है तो व्यापारी बाजार बंद कर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल कोन के अध्यक्ष विजयशंकर जायसवाल,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,संरक्षक सुशील जायसवाल,महामंत्री जयदीप गुप्ता व कोषाध्यक्ष आनंद जायसवाल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal