शाहगंज-सोनभद्र। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में सोमवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल का शाहगंज क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर कोई असर नहीं दिखाई दिया। रोज की
तरह संविदाकर्मी एस एस ओ महेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप उपाध्याय सबस्टेशन का कार्यभार संभाले हुए थे। उनके सहयोग के लिए प्रशासन द्वारा तैनात किए गए राजस्वकर्मी अजय श्रीवास्तव भी मौके पर मौजूद रहे। महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि शाहगंज सब स्टेशन से अरंगी, गौरीशंकर, खजुरी, बरवां तथा शाहगंज फीडर की बिजली आपूर्ति होती है। दोपहर से बरसात के चलते थोड़ी देर के लिए खजुरी फीडर की लाइन बंद थी, बाकी चारों फीडर की बिजली चालू थी सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था पुलिस भी मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal