प्रयागराज-लवकुश शर्मा
खीरी:- खीरी थाना क्षेत्र के सुजनी समोधा गाँव में दलित की जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं मना करने पर दबंगों ने जमीन पर बनी दीवार को गिरा दिया और दलित के घर की महिलाओं से भी अभद्रता की तथा जान से मारने की धमकी भी दी, मामले में लिखित तहरीर देने के बाद भी दबंगों से मिली पुलिस ने मामले में किसी प्रकार का मुकदमा नहीं दर्ज किया
कोरांव तहसील के सुजनी समोधा गाँव निवासी प्रेम लाल कोल के पूर्वजों को गाँव की आराजी सं 2च में लगभग पांच वीघे जमीन का पट्टा मिला उक्त जमीन पर प्रेम लाल का परिवार पट्टे के बाद से काबिज है प्रेम लाल अब जब उक्त पट्टे की जमीन पर मकान का निर्माण कराना शुरु किया तो गाँव के ही विन्ध्यवासिनी,देवीलाल, कमला प्रसाद,गंगा प्रसाद, भुवनेश प्रसाद पुत्रगण चीनी यादव व बडकवा पुत्र विन्ध्यवासिनी शोरेपुश्ती व दबंगई के साथ अपने मेली मददगार के साथ आये और प्रेम लाल की जमीन को अपनी बता कर उस पर निर्माण न करने की हिदायत दी इतना ही नहीं प्रेम लाल के परिवार को भद्दी भद्दी गालियाँ भी दी साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता की दबंगों ने प्रेम लाल के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी मामले की लिखित तहरीर प्रेम लाल ने खीरी पुलिस को दी किन्तु दबंगों के हाथ की कठपुतली बनी खीरी पुलिस ने मामले कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया प्रेम लाल का आरोप है कि आरोपी उसके घर के बर्तन भी उठा ले गये. असहाय और गरीबों की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal