वन विभाग की टीम के द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के तहत किया गया संगोष्ठी का आयोजन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए पौधों की कटान पर रोक लगाने में करें सहयोग – राम गोपाल दुबे।बभनी। विकास खंड में स्थित दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी में वन्य प्राणी सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वन विभाग बभनी टीम के बीट इंचार्ज राम गोपाल दुबे ने कहा कि एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन कर बताया जाता है की जंगलों में पेड़ों की कटान को रोकने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जिससे गांवों में जलावनी लकड़ियों की आड़ में कितने कीमती पौधे नष्ट कर दिए जाते हैं जिससे तैयार होने से पहले ही पौधे नष्ट हो जाते हैं गांवों के लोग रातों में लकड़ियों की चोरी करने लगते हैंदक्षिणांचल क्षेत्र में होने के कारण इस क्षेत्र में शिक्षा का अभाव है के वे अपनी खुद की जिम्मेदारियों को नहीं समझ पाते हैं जिससे पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाती है परंतु सभी को इस बात को समझने की बेहद आवश्यकता है कि यही पौधे अपने बच्चे के सामान होते हैं जो शुद्ध वातावरण में रहने के लिए हमें स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं चिंता की बात तो यह है कि जलावनी लकड़ियों की कटान को लेकर जंगल विरान होते जा रहे हैं यदि सूचना पर वनकर्मियों के पहुंचने से पूर्व ही लकड़ी चोर फरार हो जाते हैं जिसके कारण वन्य सभी प्राणी दूसरे प्रांतों के लिए रवाना हो जाते हैं जिस प्रकार हम अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार इन्हें भी जंगलों में आश्रय देने में अपना सहयोग करें जिससे वन्य जीव स्वतंत्र और सुरक्षित रह सकें वन्य जीवों की सुरक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है जो प्रकृति की सुंदरता के आंचल होते हैं।इसी के साथ अन्य लोगों ने भी अपने न -अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान वन रक्षक सुरेंद्र कुमार अखिलेश कुमार अनिल कुमार समेत अन्य वनकर्मी सूर्यकांत दुबे जवाहर लाल सिंह मनीष पांडेय राजेश मौर्य ओम प्रकाश पांडेय कुंज बिहारी निर्भय पांडेय समेत अन्य शिक्षकगण समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Translate »