बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मना किए जाने पर ट्रैक्टर के नीचे दबाने की दी धमकी।
बभनी।थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने 50 वर्षों से निवासी रामा शंकर विश्वकर्मा के घर के सामने टाटी से कराई गई बाउंड्री पर ट्रैक्टर चलवाकर जोत दिया गया दिनेश विश्वकर्मा पुत्र रामा शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि हम अपने घर में अंदर थे तभी अचानक पूर्व ब्लाक प्रमुख व दो

लड़के आए और अचानक हमारी बाउंड्री तोड़कर जोतने लगे जब हम बाहर निकल कर मना करने लगे तभी उनके द्वारा ट्रैक्टर के नीचे दबाने की धमकी भी दी जाने लगी तभी दिनेश ने विवाद न कर डायल 112 व अन्य लोगों को सूचना दिया पुलिस पहुंचने से पहले ही लोग फरार हो गए दिनेश ने बताया कि पिछले महीने पिताजी की सड़क दुर्घटना हो गई थी जिससे ट्रामा सेंटर से वापस आए हैं कमजोर समझकर दिन दहाड़े हमारी जमीन पर चढ़ाई कर अपनी जमीन बता रहे हैं मेरे बगल की जमीन में कालम खड़ा करा रहे हैं।मामले की जानकारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal