गुरमा सोनभद्र-(मोहन गुप्ता)- अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जनपद सोनभद्र के सलखन में स्थित

वृद्धाश्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा नंद तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी एवं नंद लाल सुलह अधिकारी द्वारा वृद्ध आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया। सभी वृद्धजनों का सम्मान करके उन्हें वस्त्र

वितरण किया गया साथ में दैनिक जीवन की उपयोग की जाने वाली तथा साबुन तेल मंजन आदि प्रदान किया गया। समाज कल्याण अधिकारी ने अपने उद्बोधन में वृद्धों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के साथ में हम हैं यह आश्रम अपना है किसी को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी वृद्धा आश्रम में सभी प्रकार की समस्याओं का निदान होगा एवं अपनेपन के साथ प्रभु का भजन करिए एवं स्वस्थ एवं खुशी मन से संस्था में रहिए साथ में संस्था के निदेशक नवीन कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal