सागोबाध-सोनभद्र (विवेकानंद)-बभनी विकास खण्ड के दर्जनों गांव में आये दिन विद्युत सप्लाई बाधित होती रहती है । विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई

सही कराने के लिए पुराने जर्जर लगे हुए तार व पोल को बदलने का कार्य आज से शुरू किया है। जिसमें सागोबाध फीडर के बरवे से मनरूटोला,बैना तक जाने वाला सप्लाई दिन मे कार्य कराने हेतु बन्द रहेंगा शाम होते चालू कर दिया जाएंगा यह जानकारी विभाग के एस एस ओ गोपाल दास द्वारा सेल फोन पर बताया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 30 पोल आये है जहा पर खराब है बहा पर बदल कर विद्युत सप्लाई कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal