सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– शहर में बीती रात्रि एक लग्जरी कार शातिर चोरों ने उडा पुलिस के सामने एक नई चुनौती पेश कर दी है हौसला बुलंद चोरों ने कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम देने के बाद चलते बने। चोरी की इस घटना से नगरवासियों के लिए दहशत व पुलिस के लिए चुनौती

बन गई है तथा पुलिस की रात्रि गश्त व सुरक्षा व्यवस्था की दावों की पोल खोल रही हैं। पिडित बृजेश कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया कि मैं जिले में कोतवाली से महज सौ मीटर दूरी पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर तैनात हूँ। किराए पर बढौली चौराहा वैद्यनाथ प्रिंटिग प्रेस के बगल में किराए पर विगत क्ई वर्षों से निवास करता हूँ जो महज कोतवाली रावर्टसगंज से सौ मीटर की दूरी पर है। रात्रि लगभग बारह बजे तक जगा था उसके बाद स्वयं जब लगभग चार बजे जगा तो देखा कि मेरी यूपी 65 सीएस 4389 मारुति ब्रेजा सफेद कलर की गाड़ी वहां नही खड़ी थी और उसके बाद अपने शुभचिंतकों और अगल-बगल पूछताछ करने लगा लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस को तहरीर देकर कार बरामदगी हेतु गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal