बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)पैदल अस्पताल जा रही महिला को रास्ते में ही हो गई बच्ची।बभनी।स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था कितनी हाई टेक हो गयी है यह तब देखने को मिला जब अस्पताल से तीन किमी पहले ही मुख्य मार्ग पर न्यू थाना के सामने सडक पर कहराते हुए महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया।करीब डेढ़ घण्टे बाद एम्बुलेंस पहुंची तो प्रसव हुई महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनीभेंजा गया। प्रसव से पीडीत एक महिला ने मंगलवार को सड़क के किनारे ही एक स्वस्थय बच्ची को जन्म दिया ।महिला चपकी की रहने वाली है कुछ दिनों से अपने मायके असनहर आयी थी। मंगलवार को भोर में महिला को प्रसव पीडा होने लगा तो परिजनों ने सुबह पांच बजे 102 एम्बुलेंस को फोन किया।एक घंटे तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो मां अपनी बेटी को लेकर पैदल ही सीएचसी बभनी के लिए चल दी।घर से लगभग एक किलोमीटर आगे आने के बाद न्यू थाना के सामने महिला को अचानक बहुत तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वहीं सड़क के किनारे बच्ची पैदा हो गई। सुषमा देवी 22 वर्ष पत्नि रायजियावन निवासी चपकीअपने मायके बभनी थाना के असनहर गाव आयी थी। प्रसव पीडिता महिला की मां ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।कि घण्टो से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाया जा रहा है लेकिन एम्बुलेंस नही मिला। एक घण्टे तक महिला प्रसव के बाद सडक पर कहराती पड़ी रही। बभनी अधीक्षक गिरधारी लाल से बात करने के बाद उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस का संचालन लखनऊ से होता है। इस कारण हम लोगो का कोई मानिटरिंग नही हो पाता।