शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विधानसभा घोरावल मे एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर शाहगंज मंडल के कार्यकर्ताओ ने बडे उत्साह के साथ मनाया । और
ग्रामीणों को बताया कि कि अपने राजनितिक जीवन में पंडित जी ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रोटी,कपड़ा मकान शिक्षा,स्वास्थ्य, दिलाना उनका प्रथम उद्देश्य था। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के पद चिन्हों पर चलकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काम करते है उनके सपनों को पूरा करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कृष्णा पटेल उर्फ छोटू ने प्रभार सेक्टर मुसरधारा बूथ क्रमांक 139 के खजुरौल,140 के मुसरधारा,141 के केवटा ,142 के तेन्दूई में जयंती मनाया। इस दौरान मंडल महामंत्री मनीष पटेल, बूथ अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल, अशोक जायसवाल, अमरेश बैसवार, रामबली यादव एवं कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal