बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बभनी थाना के एक गांव में एक युवक ने एक विवाहित युवती से प्रेम प्रपंच होने की अफवाह फैला दी। इसकी जानकारी होने पर युवती के पति ने पंचायत बुलाई थी जिसमें युवती ने अफवाह फैलाने वाले युवक की डंडे से पिटाई की।
पंचायत में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवती के गांव के एक युवक ने कई लोगों से कहा था कि उसका फला युवती से प्रेम संबंध है। उसे अक्तूबर में पड़ने वाले पर्व के दिन घर ले आएगा। यह जानकारी जब युवती के पति तक पहुंची तो उसने रविवार को गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत के दौरान युवती ने युवक से उसका किसी तरह का कोई संबंध नहीं होने की जानकारी दी। इस पर युवती के पति ने आरोपी युवक से अपना पक्ष रखने के लिए कहा। इस पर युवक ने चुप्पी साध ली। इसी बीच अचानक युवती एक पंच का लाठी लेकर आरोपी युवक की पिटाई करने लगी। इससे पंचायत में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। इसी बीच आरोपी युवक मौका देख फरार हो गया और बिना किसी निर्णय के पंचायत भी समाप्त हो गई। उधर, इस पंचायत की भनक पुलिस को भी नहीं मिली। बभनी थाना प्रभारी संजय पाल का कहना है कि इस तरह के मामले की कोई सूचना थाने में नहीं दी गई है। पूरे मामले का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal