ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री व एस0ओ0जी0 टीम जनपद मीरजापुर ने थाना पड़री पर दिनांक 24.08.2020 को सहकारी समिति परसापुर के गोदाम का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी खाद की चोरी का सफलता पूर्वक अनावरण किया । उक्त चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-147/2020 धारा 457,380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया था । आज दिनांक 20.09.2020 को समय 06.10 बजे, पतारसी सुरागरसी व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना पड़री पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा राज क्रेशर खदान के पास भेडुवा पहाड़ी ग्राम चाँदलेवा रोड से चोरी की 125 बोरी डी0ए0पी0 खाद (ईफ्को कम्पनी) को अभियुक्त 1- रामलखन पटेल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बुजहां थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, 2- अर्जुन प्रसाद पटेल पुत्र स्व0 नान्हूराम निवासी रायपुर कला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़, 3- दीपक कुमार पटेल पुत्र राकेश कुमार निवासी हेतिमपुर बडगांव दुहा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, 4- वीरेन्द्र पटेल पुत्र जगतबहादुर निवासी चोरबरवां बीरभानपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज के कब्जे से बरामद किया गया तथा चोरी में शामिल अपंजीकृत डीसीएम को भी बरामद किया गया ।
विवरण पूछताछ—
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि हम पांच लोगो द्वारा इसी डीसीएम से दिनांक 23/24.08.2020 की रात्रि में परसापुर समिति के गोदाम के कमरे का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी चोरी कर लिए तथा ले जाकर भेडुआ पहाड़ी के सुनसान खादान में छिपा दिए थे आज उसको बेचना था तो निकाल कर ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हम चारो लोग पकड़ लिए गए, चोरी में शामिल हमारा एक साथी आदित्य पटेल पुत्र शिवबहादुर पटेल निवासी टिकरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ आज साथ में नही है ।पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर ने उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 5,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal