ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही के नावटोला निवासी अकलू यादव उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पांचू यादव की मृत्यु जंगली जंतु बर्रा के मारने से मौत हो गई जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान रामनारायण शर्मा ने मौके पर बताया कि बीते सोमवार को अकलू यादव अपने दिनचर्या के अनुरूप मवेशियों को लेकर गांव से सटे जंगल में चराने व घुमाने के लिए ले गए थे इसी दौरान तेज धूप के कारण एक वृक्ष के नीचे आराम कर ही रहे थे कि जंगली बर्रा उर्फ हाडा ने सैकड़ों की तादाद में हमला बोल दिया किसी तरह जान बचाकर भागते भागते घर पहुंचे तब तक पूरा शरीर में सूजन हो गया परिजनों ने उपचार हेतु डायल नंबर 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंडमगंज ले गया जहां हालत गंभीर होता देख डा० आर डी प्रजापति में दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रेफर कर दिया। यहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी और बीती रात्रि उनकी मौत हो गई मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है इस तरह की बर्रा के मारने से हुई पहली मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है इनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र पंचायत सदस्य रंभा देवी अशोक यादव सतीश यादव उमाशंकर यादव लक्ष्मण प्रसाद यादव अजय यादव राजकुमार यादव मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal