485 बोरी आधार कार्ड व खतौनी के आधार पर वितरण हुआ खादकोन/सोनभद्र(नवीन चन्द्र)- स्थानिय लैम्पस पर हर दिन किसानों की भीड़ यूरिया खाद के लिए उमड़ रही थी किसानों को हर रोज आस होती थी कि आज खाद मिल जाएगा उधर लैम्प्स सचिव ने पहले मिला 220 बोरी खाद को वितरण से इंकार कर दिया था। तो जिले से पुनः 265 बोरी खाद भेजी गई जिसमें किसानों को उम्मीद जगी और सोमवार को सुबह से ही किसानों नेलैम्पस पर लाइन लगानी शुरू कर दिया। जिस पर लैम्पस सचिव रामकृत ने जैसे ही खाद की वितरण शुरू किया था तो भीड़ टूट पड़ी जिस पर सचिव ने पुनः वितरण बन्द कर थाना निरीक्षक अरविंद यादव से फोर्स की मांग किया जिस पर खाद वितरण के लिए लल्लन यादव मय फोर्स के साथ ड्यूटी लगाई गई जिसमें फोर्स ने किसानों को लाइन में लगा कर टोकन का वितरण कराया। खाद को हर किसानों को एक एक बोरी उपलब्ध कराया जिससे किसानों को अपनी फसल ललहाने की उम्मीद जगी।