ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
क्रेशर प्लांट से गिट्टी लोडकर गोरखपुर जा रही ट्रक रविवार को असंतुलित होकर गाजीपुर में पलट गई।स्थानीय कस्बा निवासी किशोर की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गयी।हत्या की आशंका का आरोप लगाते हुए परिजन शव को थाने के सामने रखकर हंगामा करने लगे।इसके बाद मड़िहान पुलिस ने कार्यवायी का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पटेवर ग्राम सभा के मजरा मड़िहान कपसा झरना निवासी 18वर्षीय महेश पुत्र दयाशंकर पड़री थाना क्षेत्र के अघवार निवासी बृजभूषण यादव की ट्रक पर खलासी था।शनिवार की शाम मड़िहान क्रेशर प्लांट से गिट्टी लोड कर चालक के साथ महेश बतौर खलासी ट्रक से गोरखपुर जा रहा था।रविवार को रास्ते मे गाजीपुर के पास असंतुलित होकर ट्रक पलटने की सूचना परिजनों को दी गयी।यह भी कहा गया कि घायल महेश का इलाज गोरखपुर अस्पताल में चल जा रहा है।जानकारी होने पर परिजन गोरखपुर जा रहे थे की बीच मी फोन आया कि मृतक महेश का शव एम्बुलेंस से घर भेज दिया गया।गुस्साए परिजन सोमवार की सुबह मड़िहान थाने पहुँचकर कार्यवायी की मांग करने लगे।पहले पुलिस ने गाजीपुर का मामला बताकर टालमटोल करती रही।लेकिन परिजन कार्यवायी की मांग पर अड़ गए।इस सम्बन्ध में प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal