करमा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)-विकास खण्ड करमा के ग्राम पंचायत सिरविट व फुलवारी का एडीओ पंचायत अजय सिंह ने दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया। जिसमें सिरविट में बन रहे सार्वजनिक
शौचालय का काम बन्द मिलने पर प्रधान व सचिव हेमंत शुक्ला को फटकार लगाई गांव में नाली की सफाई न होने पर सफाई कर्मी श्यामलाल से स्पष्टीकरण मांगा गया गांव में शौचालय एस बी एम, एल ओ बी, एन एन ओबी सत्यापन हेतु कोडिंग करते हुए टीम गठित कर पांच दिन में सत्यापन करनें की कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद फुलवारी में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी की अनुपस्थिति पाये जाने पर उनको नोटिस जारी कर स्पस्टी करण मांगा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal