समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरमा मार्ग में अंडर ग्राउंड पुलिया के विरोध में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

■रेलवे विभाग पर लगाया मनमानी करनें का आरोप।■रेलवे क्रॉसिंग से पैदल यात्रा के लिए रास्ता खोलने व ओभर ब्रिज बनाने की हो रही मांग।गुरमा,सोनभद्र(मोहन गुप्ता)-।रेलवे विभाग द्वारा गुरमा रोड पर स्थित अंडर ग्राउंड पुलिया से आवगमन मे हो रही घोर दिक्कतो के खिलाफ ग्रामीणों का विरोधप्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।इसी क्रम मे गुरूवार के दोपहर स्थानिय ग्रामीणों से समस्याओ से रुबरू व समस्या को देखकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव के नेत्तव मे ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर विरोध में प्रर्दशन कर भड़ास निकाली और जिलाधिकारी सोनभद्र कोसम्बोधित ज्ञापन मौजूद चौकी प्रभारी गुरमा अंजनी कुमार राय को सौंपा।जिलाध्यक्ष विजय यादव का कहना था की गुरमा रोड से दर्जनों गाँवों का जुड़ाव होता हैं यह एक महत्वपूर्ण मार्ग हैं,यह मार्ग जिला कारागार समेत,गुरमा,मीनाबाजार, मारकुंडी,आदि दर्जनों गाँवों के साथ मार्ग नक्सल प्रभावित मकरीबारी,रूदौली चिरूई आदि गाँवों को जोडता है।इस मार्ग से हजारों लोग के साथ प्रतिदिन तीन विद्यालय के छात्र छात्राओं,महिलाओ बहनें रोजना यात्रा करती है।यह अंडर ग्राउंड पुलिया भारी जलजमाव होने पैदल व दो पहिया वाहन से चलना जीवन खतरे से खाली नही हैं।महिलाए व छात्राओं के लिये यह अंडर ग्राउंड पुलिया सुरक्षा के लिहाज एक बडी चुनौती भी है।पूर्व से ही यहां के लोगों द्वारा रेलवे लाइन के उपर से ओबर ब्रिज बनाने की मांग कर रहें थे किंतु रेलवे विभाग ने क्षेत्र के लोगो की हितों मे कोई बात नहीं सुनी मनमानी पूर्ण रवैया अपनाकर क्षेत्रीय लोगों के आवमगन के लिए इस मार्ग पर अंडर ग्राउंड पुलिया का निर्माण करा दिया गया।यहाँ की लोगों की माँग है कि विकल्प के रूप में कम से कम पैदल व मोटरसाइकिल से यात्रा के लिए फाटक से आवमगन चालू रहने दिया जाय किंतु रेलवे विभाग द्वारा फाटक के बगल मे दिवाल खडा कर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। इसके लिये समाजवादी पार्टी हर लडाई लडने के लिए तैयार है जल्द ही बडे अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान निकलवाया जाएंगा। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष विजय यादव के अलावा मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलामहासचिव मो0सईद कुरैशी,ओबरा विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव,लालब्रत यादव,पूर्व जिला सचिव कमलेश यादव “उर्फ” नेता यादव,कृष्णमुरारी मौर्य,मनोज सिंह,गौतम यादव,अमित सिंह आजाद कुशवाहा,भोला यादव,रामकुमार मौर्य,रैन सिंह अमित कुमार मोर्य,विकास जायसवाल,रविन्द्र यादव, दिलीप मौर्य,मुकेश पाण्डेय, अरविंद मोर्य,आदि सैकड़ों से अधिक संख्या में ग्रामीणों व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Translate »