सैकड़ों महिला पुरुष रेलवे विभाग के खिलाफ लगाए नारे।गुरमा सोनभद्र (मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी जिला कारागार मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग़ाउण्ड रेलवे पुलिया के नीचे जल जमाव को आज दुसरे दिन भी मारकुंडी ग़ामीण महिला पुरुष ने रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। प्राप्त समाचार के अनुसार एक सप्ताह
पुर्व रेलवे मुख्य फाटक बन्द कर के रेलवे विभाग ने अण्डर ग़ाउण्ड रेलवे पुलिया चालु कर दिया था लेकिन पुलिया के अन्दर वर्षात के पानी जल जमाव के लिए विभाग व्दारा निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम लोगों को राह चलना अब मुश्किल हो गया है। जिसका ग़ामीणो ने आज दुसरे दिन भी जम विरोध किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उधम सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव,रजवन्ती पुष्पा उर्मिला अनीता सुनीता लीलावती कमलावती इत्यादि महिला भी शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal