सोनभद्र- राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रावर्टसगंज सोनभद्र में 5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में रावर्टसगंज विधानसभा के सदर विधायक भूपेश चौबेव शिक्षा विभाग के मुखिया आर यस द्विवेदी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि भूपेश चौबे द्वारा व शिक्षा विभाग के मुखिया जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह प्रबंध संचालक ऋषिकेश पाठक जिला मंत्री अजीत रावत द्वारा सर्वप्रथम श्रद्धेय डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली भारत माता पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस के रूप में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।प्रधानाचार्य डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा शिक्षक की देश के असली शिल्पी हैं जिनके द्वारा छात्रों को बुराइयों से दूर करते हुए राष्ट्रहित में उनको आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रावर्टसगंज तहसील सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा गुरु ही देवता के समान हैं शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर सभी विद्यार्थियों के जीवन को प्रकाशमय कर देते हैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।जिला मंत्री अजीत रावत ने कहा देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर कोटि कोटि नमन। वह देश के सभी शिक्षकों के चरणों में प्रणाम करते हुए उनको नमन करते हैं जिनके द्वारा राष्ट्र के पथ पर हम सभी को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है। सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में मुख्य रुप से श्री कृष्ण कुमार तिवारी, विजय राम पांडे, भोलाराम शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में समापन की घोषणा प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक राकेश शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य जिला मंत्री दिवाकर सिंह जिला स्काउट गाइड के सचिव सुनील कुमार राव, कमलेश यादव, डीपी सिंह, अरविंद सिंह, अनिल कुमार पासवान, अशोक कुमार, आशुतोष सिंह, अभिजात सोनकर, गुलाब राय, वंदना सिंह, सुजाता सिंह, रत्ना, अर्चना सिन्हा, संगीता पांडे, राकेश कुमार सिंह, प्रेम सिंह पटेल, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, कन्हैया, सुरेंद्र नाथ ,संतोष कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।