ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी एक होमगार्ड की मौत की खबर मिलते ही होमगार्ड विभाग सहित गांव में मातम छा गया। सूचना पाकर विंढमगंज पुलिस गांव पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजकर अन्य कानूनी कार्यवाही में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धी कोतवाली में तैनात
होमगार्ड शिवचंद्र यादव पुत्र स्व रामचरित्र यादव उम्र करीब 52 वर्ष 4 सितम्बर को अलसुबह ड्यूटी के लिए निकले थे कि रास्ते में अचानक तबियत खराब हो गई और उल्टी होनी लगी । सूचना मिलते ही होमगार्ड का पुत्र तत्काल निजी साधन से इलाज हेतु दुद्धी लेकर गए लेकिन तबियत गम्भीर होते देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मौत के बाद गांव में शव पहुचते ही कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान नारदमुनि यादव ,बैरखड़ ग्राम प्रधान अमर सिंह गौड़,बरखोहरा ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव ने श्रंद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक होमगार्ड व्यवहार कुशल व मिलनसार व्यक्ति थे।पूरे पकरी न्याय पंचायत में इनकी अलग पहचान थी ।इनकी मौत से गांव की अपूर्णीय क्षति हुई हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal