पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में मिला था झाड़ू फावड़ा।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गुरमा वार्ड 9 व वार्ड 3 में कुल तीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। लेकिन सफाई के समान के नाम पर झाडु तो कौन कहे कोई टुल्स की ब्यवस्था आज तक नहीं किया गया । जिससे सफाई कर्मचारियों को अपने पैसे से झाडू तक खरीदना पड़
रहा है। दोनों वार्ड सदस्यों को भी इनकी देखभाल की जिम्मेदारी तक नहीं दी गई है। सफाई कर्मी स्व नगरवासियों से अपने कार्यों की प्रति दिन की उपस्थिति भी लगवानी पड़ती है ।गुरमा नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों के रहने के पश्चात भी सफाई की समुचित व्यवस्था न होने के कारण जगह कुड़े ढेर पड़े रहते हैं अपनी निजी व्यवस्था कर के सफाई कर्मचारियों को कार्य करना पड़ रहा है ।इस सम्बन्ध में दिनेश रिक्की राजेश सफाई कर्मचारियों ने बताया कि अब झाड़ू भी अपने पैसे से खरीदना पड़ रहा है।
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के ई ओ से फोन से बात करना चाहा तो मोबाइल बन्द बता रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal