ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र। विकास खंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में आज भुइया बस्ती के पास दर्जनों की संख्या में मनरेगा में मजदूरी किए हुए
मजदूरों ने एकत्रित होकर बकाया मजदूरी के भुगतान के बाबत जोरदार प्रदर्शन किया आज पूर्वाहन लगभग 11:00 बजे धूमा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्य सरकारी बांध, सिंचाई कूप निर्माण, सड़क निर्माण, पीसीसी निर्माण में गांव के मजदूरों के द्वारा मजदूरी करा कर भुगतान नहीं कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूरों की अगुवाई कर रहे कमलेश भुइयां ने मौके पर प्रदर्शन के दौरान कहा की ग्राम प्रधान के द्वारा मनमानी पूर्ण रवैए के कारण इस कोरोना महामारी में जहां सरकार के द्वारा गांव में रह रहे मजदूरों को मनरेगा में मजदूरी कराकर जीविकोपार्जन करने की व्यवस्था बनाई गई है. वहीं ग्राम प्रधान के द्वारा मजबूरी करा कर लाखों लाख रुपए का गोलमाल किया गया है जो मजदूरों के साथ घोर अन्याय है मजदूर मजदूरी करके पैसा गमन करने वालों के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो गए हैं सूर्यमणि यादव ने कहा कि बीते कई वर्षों से ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में अशिक्षित ग्रामीण मजदूरों से मजदूरी करा करके मजदूरी का भुगतान नहीं कराया जाना काफी निंदनीय है यह मजदूर अपने व अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करते हैं परंतु ग्राम प्रधान के द्वारा इनका मजदूरी गोलमाल कर दिया जा रहा है। ग्रामीण अशोक यादव ने कहां की अगर मजदूरों का मजदूरी की भुगतान नहीं की जाएगी तो हम सभी लोग मजदूरों को लेकर ब्लॉक का घेराव करने को बाध्य हो जाएंगे वही ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव ने सेलफोन पर बताया कि मनरेगा में कार्य किए हुए मजदूरों का भुगतान जेई के द्वारा नापी कराने के बाद कार्य के सापेक्ष के अनुसार मजदूरों के खाते में भुगतान करा दिया गया है अब किसी भी मजदूरों का कोई भुगतान बाकी नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में अपना दल यस के कार्यकर्ता भगवान विश्वकर्मा, अनीता देवी, कन्हाई ,लव कुश, कौशल्या, अजय, ममता देवी, सीता देवी, चंपा देवी, विनोद कुमार, सविता देवी, जितिन प्रसाद, कृष्णा कुमार, इंद्रावती देवी, बछिया देवी, रेखा देवी, राजमती देवी, विमला देवी सहित दर्जनों मजदूर मौजूद थे