ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत एक गांव की एक गर्भवती युवती को उसके ही पड़ोस का रहने वाला उसका प्रेमी अपने साथी के साथ बहला-फुसलाकर राजगढ़ चुनार रोड पर इंदिरा नगर के समीप जंगल में ले जाकर पत्थर से वार कर हत्या करने का प्रयास किया। पत्थर से कुचते समय युवती ने शोर मचा दिया। जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लोगों को आता देखकर प्रेमी फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराते हुए आरोपी के भाई व साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवती को मंडली चिकित्सालय बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। बता दें कि राजगढ़ चौकी अंतर्गत एक गांव कि युवती का प्रेम प्रसंग अपने ही गांव के लड़के के साथ चल रहा था। शनिवार की सुबह खाना खाने के बाद युवती को उसके प्रेमी ने सिद्धनाथ की दरी पर ले जाने के लिये बुलाया।युवती ने अपनी माता से पड़ोस में रहने वाले मामा के घर जाने की बात कह कर घर से निकल पड़ी। घर से जाने के 2 घंटे बाद युवती चुनार राजगढ़ रोड पर इंदिरा नगर के पास जंगल में घायल अवस्था मे पाई गई।जिसे पुलिस द्वारा राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने युवती की हालत गंभीर देखते हुये मण्डलीय चिकित्सालय भेज दिया। जबकि उसके प्रेमी द्वारा शनिवार को जंगल में ले जाकर पत्थर से कूच कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी के साथी अनिल पुत्र भल्लू को मौके पर पकड़ कर राजगढ़ चौकी ले आई ।जबकि फरार आरोपी धीरज कुमार पुत्र राधेश्याम को राजगढ़ चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया ।सीएचसी राजगढ़ के अनुसार युवती चार माह की गर्भवती हैं।वादिनी की तहरीर पर थाना मड़िहान में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस दोनो आरोपियों को पकड़कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal