सोनभद्र- विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत किंगरी के गांव किंगरी मे ग्रामीणों की समस्याएं दिन पर दिन कम होने की बजाय बढती ही जा रही हैं। जबकि ग्राम पंचायतों के लिए सडक़,शौचालय,विद्यालय भवन निर्माण में क्ई लाखों रुपये खर्च कर गांव के निवासियों को विकास की रेखा खिचने का दायित्व सचिव व प्रधान को सौंपा गया
लेकिन गांव की जमिनी हकीकत कुछ और ही बंया कर रही हैं। कहीं प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल मे मानक के विपरीत निर्माणकार्य, वर्षों पुर्व से शौचालय अपुर्ण, किचडयुक्त सडक़ इन सबकी शिकायत ग्रामीण प्रमोद, पारस, सहित क्ई अन्य गांव निवासियों द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी विकास खण्ड
अधिकारियों ने गांव में आकर स्थलीय निरीक्षण करना भी उचित नहीं समझा और चुप्पी साध ली जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितता, किचडयुक्त सडक़ व ग्रामीणों को बाहर ही शौच जाने को आज भी विवश हैं। जिससे किंगरी गांव के ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है तथा जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal