ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
पुलिस अधिक्षक के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जाने लगा है। थाने चौकियों में पंजीकृत अपराधियों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। जिससे समाज में फैले आतंक से लोगों को मुक्ति मिल सके। इस बीच राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के भीटी निवासी मिथिलेश कुमार उर्फ मुन्ना डान के नाम से मसहूर एक अपराधी को चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया।पुलिस के इस इस कार्रवाई से लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है और अपराधियों में खौफ का साया मंडरा रहा है। इस बारे में चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आपराधिक व्यक्तियों पर समय समय पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal