बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी।मनरेगा मजदुरी मे धांधली की शिकायत के बाद मनरूटोला मे खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों द्वारा मजदूरी मे शिकायत की धाधली की जाच की।खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से समस्या को सुना और जाच के बाद कार्यवाही का आश्वासन भीदिया। मनरूटोला मे सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया मनरेगा मजदूरी मे धाधली का आरोप लगाया।एक ही परिवार के लोगो को मजदूरी का लाभ देने का आरोप लगाया।जिसकी जाच मे खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पान्डेय ने गाव के पंचायत भवन पर पहुच कर ग्रामीणों से जानकारी ली और शिकायत की जाच किया ग्रामीणों का आरोप था कि मनरेगा मजदुरी ,आवास , शौचालय में मानकों की अनदेखी किया गया।मनरेगा में बगैर काम के ही मजदुरी का भुगतान किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ने ग्रामीणों से जांच में पाया कि कुछ शिकायत सही है।इसके साथ ही सभी शिकायत कर्त्ताओं के लिखित बयान भी दर्ज किया गया।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरूण शर्मा,पंचायत मित्र विजय कुमार यादव,प्रधान इन्द्रदेव यादव सहित ग्रामीण राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।