उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो।
अनपरा सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रहे। जनपद बलिया उत्तर प्रदेश के फेफना थाना क्षेत्र में जिस तरह बदमाशों ने पत्रकार रतन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी इससे देश – प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश है ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में लगातार पत्रकारों की हो रही हत्या व उत्पीड़न से पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पत्रकार कल्याण परिषद इसका घोर निंदा करता है साथ ही पत्रकार कल्याण परिषद यह मांग करता है कि मृतक के परिजनों को ₹5000000 मुआवजा के अलावा उनके पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर आवाज बुलंद करते आ रहे है जो आज तक पूरी नहीं हो सका उसे लागू किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने किया । ताकि समाज का चौथा स्तंभ निडर होकर पत्रकारिता कर समाज तथा देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके । पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम अनपरा थाने में थाना अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर पत्रकार आर पी सिंह ,जेपी सिंह ,संदीप शर्मा, अशोक गोयल, रोशन शर्मा, राजेश जायसवाल, डॉ मृत्युंजय ठाकुर सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal