बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
परिजनों ने निजी चिकित्सालय के चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप।
बभनी। थाना क्षेत्र के नधीरा गांव के धरकार बस्ती में मंगलवार को रामलाल पुत्र मंगरु 25 वर्ष की मौत हो गई परिजनों ने बताया कि रामलाल महीनों से बीमार चल रहा था जो बहुत दुबला पतला हो गया था जिसका उपचार निजी चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर हीरालाल के पास लेकर गए कुछ दिनों तक उपचार चलता रहा परंतु वहां से उचित राय भी नहीं मिलने के कारण परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहां स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.गिरधारीलाल ने बताया कि शरीर में ब्लड की मात्रा बिल्कुल नहीं है स्थिति गंभीर होने के कारण तत्काल जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां पहुंचते ही मौत हो गई।
स्वा.अधीक्षक डॉ.गिरधारीलाल
स्थिति काफी गंभीर होने के बाद लोग हमारे पास लेकर आए जिसे देखते ही हमने जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया गया क्षेत्र में जागरुकता की कमी के कारण लोग झोलाछाप डॉक्टरों के पास लेकर चले जाते हैं और अपनी जान से हांथ धोना पड़ता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal