
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- अपर पुलिस अधीक्षक ओ०पी० सिंह व एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह ने रविवार को शाहगंज थाना का देर शाम औचक

निरिक्षण कर संबधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने बंदीगृह, मालखाना, साफ-सफाई समेत कई रजिस्टरों का मुआयना भी किया। एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी उपनिरीक्षकों व पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए

आम जनमानस की सुरक्षा के बाबत आकस्मिक निरीक्षण कर मास्क न लगाने वालों पर जुर्माने की कारवाई करने का निर्देश दिया। एडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया इस बार मोहर्रम का जुलूस नही निकाला जाऐगा तथा देश दुनिया के साथ ही अपने प्रदेश व जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही हैं ऐसी परिस्थितियों में लोग अपने घरों में ही मोहर्रम का पर्व मनाऐ इस बात का भी ध्यान रखें कि कहीं भी सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन न हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal