सोनभद्र- विकास खण्ड घोरावल मे शौचालय निर्माण में किंगरी ग्राम पंचायत में जिम्मेदारों की मिली भगत से बडे पैमाने पर ग्राम प्रधान के द्वारा गोलमाल करनेका मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किंगरी गांव में एक व दो वर्ष पुर्व ग्राम प्रधान के द्वारा अपूर्ण हालत में क्ई शौचालय बनवाकर शौचालय का धन निकाल लिया गया और आज भी उक्त शौचालयों के सिर्फ दिवार खडा कर आधे-अधूरे निर्माण पर छोड़ दिया गया हैं जबकि इसके पुर्व भी शौचालय निर्माण की अनियमितता मे ग्राम प्रधान के खाते पर रोक लगा दिया गया था लेकिन मामला सिफर ही निकला। लाभार्थियों के द्वारा अधूरे पड़े शौचालय निर्माण के खिलाफ ग्राम पंचायत व ब्लाक स्तर पर संबधितो को क्ई बार शिकायतकरने के बाद भी गरीब लाभार्थियों पर किसी को तरस नही आई और आज भी उक्त परिवार खुले में शौच करने को विवश हैं। भाजपा सेक्टर संयोजक छोटकापुर किंगरी निवासी प्रमोद मौर्या ने आनलाईन शिकायत भी दर्ज कराया लेकिन मामले पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और जिम्मेदारों के द्वारा बराबर टाल मटोल किया जा रहा है। लाभार्थी अजमुल्ला,हकीमुद्दीन, फैयाज के शौचालयों को किसी को छत किसी को दरवाजे व किसी को गमले भी नसीब नहीं हो सके हैं। ग्रामीणों मे प्रवीण, छविन्दर, पारसनाथ श्रीवास्तव, असरफ, कन्हैया, कालिका, लल्लन, जहांगीर, कुद्दुस, नसरुल्ला सहित अन्य ने जिलाधिकारी से आधे- अधूरे पड़े शौचालय की जाँच कराने की माँग की है।