ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
थाना पड़री पर नियुक्त महिला कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में हुयी मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल उज्जवल सेंगर पुत्री विजय सेंगर निवासी जगमनपुर थाना रामपुर जनपद जालौन की रहने वाली थी। जिनकी आज सुबह ड्यूटी जाते वक्त सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। महिला कांस्टेबल पड़री थाने में तैनात थी। कल हरतालिका तीज का व्रत रखी थी। इसलिए पड़री से मिर्ज़ापुर आयी थी। आज सुबह वह ड्यूटी के लिए स्कुटी से लिए निकली थी। लेकिन रास्ते मे टिपर गाड़ी ने टक्कर मार दिया । मृतका महिला कांस्टेबल थाना पड़री में चन्द्रिका धाम ड्यूटी पर स्कूटी से जा रही थी कि रास्ते में भरपूरा पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी । शव को प्रभारी निरीक्षक पड़री द्वारा अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है परिवारीजन को सूचना दे दी गयी है। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस बल के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal