पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जिलाधिकरी कौशल राज शर्मा ने आज कैम्प कार्यालय पर विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओ की समीक्षा की। उन्होने कहा कि संबंधित विभाग बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक दशा में 31 अगस्त 2020 तक लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करेंगे। क्योंकि सिंतबर प्रथम सप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक संभावित है। बैठक में जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी आयोग, डूडा इत्यादि विभागों के संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।अग्रणी जिला प्रबंधक सहित बैंको के अधिकारी गण भी उपस्थित थे।इस दौरान पीएम स्वानिधि योजना की धीमी प्रगति पर बैंको द्वारा यह बताया गया कि कई बैंको में इसके सर्कुलर भी इसी माह में आए है और कई बैंको में आईडी और पास वर्ड की भी समस्या थी इसके आईडी सिडबी के माध्यम से बैंक के केंद्रीय कार्यालय द्वारा शाखा को शेयर किया गया है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुछ शाखाएं ऑनलाइन पोर्टल पर काम नहीं कर पा रहा है और अब उन्हें हार्ड कॉपी आवेदन लेकर निस्पादित करने के आदेश दिए गए हैं। यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि योजना में ई के वाई सी के साथ साथ वेंडर द्वारा डिजिटल मोड़ का उपयोग आवश्यक है तभी ऑनलाइन स्वीकृति बैंक कर पा रहे है। पोर्टल पर अभी भी वेंडर लाइसेंस सभी में अपलोड नहीं हुए हैं पोर्टल की प्रक्रिया जटिल होने के कारण देर होती है अन्यथा बैंक को यह ऋण देने में कोई दिक्कत नहीं है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal