रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी।
वाराणसी आज कृषज फाउंडेशन एवं संकल्प रिटेल स्टोर के तत्वाधान मे स्वास्थय केंद्र प्रांगण, ग्राम मेहदीगंज, राजा तालाब, वाराणसी मे सभी पशुपालकों के हित में एक निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर स्थानीय पशु चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम ने लगभग 50 पशुओ की जाँच की तथा ,

परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र यादव हेड राजा तालाब पशु चिकित्सालय ने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं के बारे मे बताया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नवीन सिंह जी हेड क़ृषि विज्ञान केंद्र ने इस तरह के जागरूपता कार्यक्रम के होने पर जोर दिया। कार्यक्रम मे अन्य अतिथि मे क़ृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक पूजा सिंह जी ने पशुओ की संतुलित आहार के बारे मे बताया.पंजाब नेशनल बैंक राजा तालाब के बैंक मैनेजर और कंपनी के वेट एक्सपर्ट अरुण सिंह की उपस्तिथि प्रेरणावर्धक रही.कार्यक्रम मे रिटेल स्टेट हेड पंकज गुप्ता ने संकल्प रिटेल स्टोर की क़ृषि क्षेत्र मे भूमिका पर प्रकाश डाला
कंपनी के सी एस आर हेड रंजीत सिंह ने बताया की इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन की बेहतर देखभाल, रोगों की रोकथाम और किसानों को वैज्ञानिक पशुपालन सम्बंधित जानकारी प्रदान करना है।कार्यक्रम मे सभी स्थानीय पशुपालक व किसान भाइयों ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal