संगीत से होगा मानसिक और शारीरिक बीमारी का इलाज

दिव्यांग कलाकारों को मिलेगा पूरे देश में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच ।

डॉक्टर श्रीपति उपाध्याय निर्देशक कला संगम ग्लोबल!

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी

वाराणसी। भारत मे नव स्थापित की जा रही सांस्कृतिक संस्था *कला संगम ग्लोबल * द्वारा उत्तर और दक्षिण एवं पूरब तथा पश्चिम भारत क़े कलाकारों की प्रस्तुति का परस्पर आदान प्रदान संस्था का मुख्य उद्देश्य रहेगा। जिससे विशेषकर मोदी जी की संकल्पना एक भारत श्रेष्ठ भारत को बल मिलेगा। साथ ही संस्था क़े मार्गदर्शन मे अब संगीत से मानसिक शारीरिक विकारो का इलाज भी

सुनिश्चित किया जायेगा और विशेषकर दिव्यांगजनो को भी संगीत की शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए कला संगम ग्लोबल क़े निदेशकद्वय डॉ श्रीपति उपाध्याय एवं डॉ गीता उपाध्याय ने बताया की विगत तीस वर्षो से ब्रिटेन मे भारतीय संगीत के संरक्षण संवर्धन का कार्य कर रही संस्था कला संगम को अब भारत में कला संगम ग्लोबल क़े रूप मे विस्तार देते हुए शुभारम्भ आगामी 30 नवंबर 2025 को सायं 6बजे महामना मूल्य अनुशीलन केंद्र बी एच यू क़े सभागार मे समारोह पूर्वक किया जा रहा हैँ। जिसके मुख्य अतिथि प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी कुलपति बी एच यू तथा विशिष्ट अतिथि एस राजलिंगम मंडलायुक्त वाराणसी तथा मुख्य वक्ता डॉ वीरेंद्र जायसवाल क्षेत्र कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा विशेष आशीर्वचन प्राप्त होगा सुख्यात कलाकार पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी।

Translate »