ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गौ रक्षकों एवं ग्रामीणों की सतर्कता से गायों से भरी एक पिकअप वाहन पकड़ी गई। वाहन को रोकते ही चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें कुल छह गायें पाई गईं, जिनमें दो दूधारू, एक गर्भवती तथा तीन सामान्य अवस्था में थीं।बताया

जा रहा है कि सभी गायों को गौकशी के उद्देश्य से झारखंड की ओर ले जाया जा रहा था। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर गायों को सुरक्षित बाहर निकलवाया।गायों की स्वास्थ्य जांच पशु चिकित्सक डॉ. तरुण रवि द्वारा की गई। जांच के दौरान सभी गायों की स्थिति सामान्य बताई गई, जबकि गर्भवती गाय को विशेष देखरेख में रखा गया है।पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा फरार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।घटना के बाद क्षेत्र में गौ तस्करी को लेकर लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal