मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, ने आर्थराइटिस और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी।
वाराणसी, दिसंबर 12, 2025: मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, ने आज वाराणसी के रॉयल मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम, वाराणसी में अपनी एक्सक्लूसिव ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। ओपीडी लॉन्च के दौरान मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत के ऑर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चीफ – डॉ. रमणीक महाजन, और रॉयल मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम, वाराणसी के डायरेक्टर – डॉ. हरिओम सिंह, उपस्थित रहे।

डॉ. रमणीक महाजन, और उनकी टीम हर महीने दूसरे शनिवार, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रॉयल मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम, वाराणसी में प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ओपीडी लॉन्च के दौरान, मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, के ऑर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चीफ – डॉ. रमणीक महाजन, ने कहा, “हमें खुशी है कि हम अपनी एक्सक्लूसिव ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएँ अब वाराणसी के लोगों तक सीधे पहुँचा पा रहे हैं। जॉइंट से जुड़े लक्षणों में घुटने और हिप जॉइंट का दर्द, जकड़न, चलने में कमी, सूजन, अस्थिरता या गिरने, चोट, दुर्घटना या स्पोर्ट्स इंजरी से होने वाला पोस्ट-ट्रॉमेटिक आर्थराइटिस शामिल है। जब गंभीर लक्षण नॉन-सर्जिकल उपचार जैसे गतिविधियों में बदलाव, फिजिकल थेरेपी या दवाओं से नियंत्रित नहीं होते, तब जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता होती है। टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट गंभीर आर्थराइटिस में बेहद प्रभावी साबित होता है और आधुनिक तकनीक की बदौलत मरीजों को कम हॉस्पिटल स्टे, जल्दी रिकवरी और अधिक संतोषजनक परिणाम मिलते हैं।“
टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट में खराब हुए जॉइंट हिस्सों को प्रोस्थेसिस से बदला जाता है। MAKO रोबोटिक सिस्टम की मदद से सर्जन सटीक सर्जरी के लिए 3D मॉडल तैयार करते हैं। रियल-टाइम इमेजिंग, सेंसर और हैप्टिक बाउंड्री जैसी तकनीक ऑप्टीमल फिट और सही अलाइनमेंट सुनिश्चित करती है, जिससे टिश्यू ट्रॉमा, दर्द और स्कारिंग कम होती है। मिनिमली इनवेसिव, लिगामेंट-स्पेरिंग अंडरवास्टस अप्रोच और एडवांस्ड क्लोजर तकनीक के साथ रिकवरी और भी आसान और कम दर्द वाली होती है।
डॉ. रमणीक, ने आगे कहा, “अगर जॉइंट समस्याओं की पहचान समय रहते कर ली जाए तो हम स्थिति बिगड़ने से पहले हस्तक्षेप कर पाते हैं। समय पर निदान से सही उपचार शुरू किया जा सकता है, जिससे दर्द कम होता है, हीलिंग बेहतर होती है और जॉइंट की कार्यक्षमता बनी रहती है।”मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, अत्याधुनिक तकनीक के साथ पेशेंट सेंट्रिक उपचार प्रदान करने और क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal