ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का ग्राम पंचायत में असर नजर नहीं आ रहा है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के पटेल नगर किसान धर्मशाला सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पसरी होने के साथ जगह-जगह कचरे के ढेर लगे नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक शौचालय में नियमित सफाई के अभाव में यात्रियों व स्थानीय बाजार वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस संबंध में कई बार ग्रामीणों की ओर से सरपंच को अवगत करवाने के बावजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। नदिहार ग्राम पंचायत स्थित किसान धर्मशाला मे शौचालय की व्यवस्था न के समान है। किसान धर्मशाला में ग्राम प्रधान की मेहरबानी मानाे ऐसी लगती है कि कभी सफाईकर्मी न आते हो। उसी के पास स्थित हैंडपंप भी खराब है ,जिससे बाजारवासी पानी पीने के लिए विवश है।कचरा व गंदगी फैली होने के कारण मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध मे स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की पर उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया ।