बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
एक महिला चिकित्सक व एक स्वास्थ्यकर्मी रहे मौजूद।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सह पर संचालित किए जा रहे निजी चिकित्सालय।
कुछ अस्पताल खोलकर भाग्य आजमा रहे अप्रशिक्षित चिकित्सक।
बभनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साढ़े ग्यारह बजे तक कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा।जबकि चिकित्सालय में तीन चिकित्सक दो संविदाकर्मी चिकित्सक और फार्मासिस्ट व स्टाफनर्स कार्यरत हैं। जहां एक महिला
संविदाकर्मी चिकित्सक डॉ. हेमलता और और एक चिकित्साकर्मी दवा देते हुए मिला। बताते चलें कि बभनी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ माह पूर्व भी ऐसा मामला सामने आया था जिसकी खबर प्रकाशन के बाद एक चिकित्सक डॉ.अजय यादव मीडियाकर्मियों के साथ अनुचित शब्दों का प्रयोग करते मिले। बभनी में कुछ निजी चिकित्सालय भी संचालित किए जाते हैं जो मेडिकल स्टोर के आड़ में आपरेशन अल्ट्रासाउंड मलेरिया टाईफाइड समेत अन्य रोगों का उपचार किया जाता है यदि कुछ ग्रामीणों की मानें तो दो माह पूर्व एक रोडवेज बस का 35 वर्षिय चालक अनिल दुबे जो एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा जिसके लीवर और किडनी में इंफेक्शन था उसे चिकित्सकों की उचित राय न मिल पाने के कारण उसे अपने जान से भी हांथ धोना पड़ा जिसके बारे में क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के मिलीभगत की चर्चा जोरों पर चल रही है।इन निजी अस्पतालों में उपचार कर अप्रशिक्षित चिकित्सक पिछड़े व अनपढ़ जनता के साथ अपना भाग्य आजमाने का काम करते हैं यदि लोगों कि मानें तो यहां मरीज बुलाकरअपना अंयत्र के लिए रेफर कर दिया जाता है जिस बात से साबित होता है कि इनका बड़े चिकित्सालयों से भी सांठ-गांठ होता है। जिन्हें उचित सलाह न मिल पाने के कारण लोगों को अपना जान गंवाना पड़ जाता है। जब इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉ.गिरधारीलाल से संपर्क कर मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी चिकित्सालय में नहीं हुं अभी पता करते हैं कि लोग इतनी देर तक कहां हैं।और निजी चिकित्सालय के बारे में उन्होंने बताया कि बभनी में एक निजी चिकित्सालय संचालित होता है जिसके उद्घाटन में हमलोग गए थे परंतु अबतक हम इस बात की जानकारी नहीं ले सके कि उनका रजिस्ट्रेशन है या नहीं बाकी एक प्रकाश मेडिकल स्टोर है जहां लोगों का उपचार होता है जिसका रजिस्ट्रेशन शायद मेडिकल स्टोर के नाम से है जिसका जांच कंट्रोल रूम कर सकता है।