सागोबाध/सोनभद्र (विवेकानंद)-विद्युत उप केन्द्र बभनी के दर्जन भर गाँव मे सोमवार सुबह के समय से ही बिजली गायब है। जिससे स्थानीय ग्रामिणों में

काफी नाराजगी ब्याप्त है। बताया जाता है कि विघुत सप्लाई लगातार सप्ताह भर भी नही चल पाता है और सप्लाई फाल्ट मे आ जाता है इस बरसात के मौसम मे तरह तरह साप बिच्छु निकलते रहते है जिस कारण अंधेरे मे ग्रामीण क्षेत्र के लोग रहने को मजबूर हो जाते है और कही पे इसका शिकार भी हो जाते है। जब इस संबंध में विभाग के जई बिहारी लाल से बात की गई तो उनका कहना था कि लाइट फाल्ट मे है लगभग दो घंटे मे विजली सप्लाई कर दी जाएगी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुये बिजली की व्यवस्था मे सुधार करने की मांग की है। ताकि ठीक ढंग से हमेशा विघुत सप्लाई मील सके
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal