चैनपुर लैम्पस से खाद वितरण में दलाली के कारण बिचोलियों की कट रही हैं चांदी
सागोबाँध/सोनभद्र(बिबेकानंद)-बभनी थाना क्षेत्र के न्याय पंचायत चैनपुर लैंपस में यूरिया खाद वितरण में सोशल डिस्टेंस की खूब उड़ी धज्जियां व दलालों की मदद से बिचोलियों की चांदी कटी किसानो को सरकारी लैंपस में युरिया खाद लेने में लोहे का चना चबाना के कहावत को चरितार्थ करना पड़ रहा है ।आज लैंपस से संबंधित किसानों को जैसे पता चला एक माह बाद चैनपुर लैंपस मे युरिया खाद आया है देश मे चल रहे कोरोना जैसे महामारी को भूल कर सैकड़ों किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसानो की लम्बी कतार लग गई। कतार मे किसानो के साथ
दलाल भी सामील हो गये। किसान अपनी बारी जोहते रह गये और सचिव कुछ लोगो को खाद बाटकर लैंपस मे ताला लगााकर चल दिए यह फरमान देकर कि खाद कल बटेगा। किसान दोपहर से लाइन मे लगे रहे, और सायं को मायुस होकर चले गये। सचिव के इस रवैया से दर्जनो गांव के किसान परेशान है। किसानों की माने तो लैम्पस मे ऐसा इसलिए करते हैं कि रात्रि में यूरिया खाद की कालाबाजारी हो सके। किसानों का कहना है कि क्षेत्र के दलालों व बिचौलियों की खूब कमाई हो रही है।आपको बताते चलें कि पूरे क्षेत्र में वर्तमान समय में यूरिया खाद की भारी किल्लत है। सरकारी लैंपस में 1 माह पूर्व यूरिया का खेप पहुंचा था मगर वह कुछ घंटों में ही समाप्त हो गया। इसका जिम्मेदार कौन है। किसान प्राइवेट दुकानों से महंगा दाम मे यूरिया खाद लेने को विवश हैं। क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए पर्याप्त मात्रा मे खाद वितरण कराने की मांग कीया है