ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी लखनऊ क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश व मिर्जापुर जिले के प्रभारी अधिकारी दिवाकर जी साहेब द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल के सुपप्रिटेंडेंट यूसुफ एवं मैनेजर सुरेंद्र उपाध्याय के द्वारा उनको अस्पताल का निरीक्षण कराया गया।मरीजो से मिल कर उन्होने हाल चाल जाना। सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मरीज़ो,तीमारदारों एवं अस्पताल मैनजर सुरेंद्र उपाध्याय से जानकारी प्राप्त किया।शासन के द्वारा जनहित में स्वास्थ व्यवस्था को नि:शुल्क गरीब जनता तक पहुचाने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे है। अस्पताल में दवा की उपलब्धता पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है,पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पी०पी०पी०)मॉडल पर संचालित इस स्वास्थ्य इकाई का संचालन हेरिटेज समूह को दिया गया है। उनके साथ मे हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मुकेश जी,राघवेंद्र पाण्डेय, संजीव दुबे, आदि लोग मौजूद रहे।अस्पताल द्वारा दी गयी जानकारी से वह काफी प्रभावित हुए,अस्पताल के इस स्वास्थ्य व्यवस्था से मरीजो की सुविधाओं को मिलने में काफी सुविधा हो गयी हे ,अब मरीजों को वाराणसी के लिए नही जाना पड़ता है।उनको वाराणसी जैसी सुविधा मिर्ज़ापुर एम०सी०एच्०विंग में उपलब्ध हो जा रही हैं।जाँच के बाद प्रभारी अधिकारी यहाँ की व्यवस्था से संतुष्ट व प्रसन्न दिखे।